30 वर्ष के ऊपर के नागरिकों का भी हो टीकाकरण संजीव राय ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर की मांग

बुलंद गोंदिया। जिले व राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें अब युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं जिसके चलते जिले में कम उम्र के नागरिकों की भी मौत हो रही है। जिस पर संक्रमण के असर को कम करने के लिए 30 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का भी टीकाकरण किया जाए जिसकी मांग सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के और से संजीव राय द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से करते हुए इस मांग का ज्ञापन नगर परिषद के मुख्य अधिकारी को सोपा। तथा इसकी प्रतिलिपि सांसद प्रफुल्ल पटेल व महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के नाम भी दी हैं। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते तथा संक्रमण पर रोक लगाने के लिए 30 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को भी टीकाकरण में शामिल किया जाए जिससे संक्रमण पर जल्द से जल्द काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सके।

Share Post: