बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिस में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण जिले में गत कुछ दिनों से ऑक्सीजन की कमी निर्माण हो रही है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन का निर्माण करने वाली ऑक्सीजन कांन्स्ट्रेटर्स मशीनें तत्काल खरीदी कर करने की मांग तिरोड़ा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राहंगडाले ने जिला अधिकारी से चर्चा कर की है जिसमें तिरोड़ा तहसील के उप जिला चिकित्सालय में 5 लीटर प्रति मिनट क्षमता के 50 ऑक्सीजन कांन्स्ट्रेटर्स व गोरेगांव ग्रामीण चिकित्सालय के लिए 30 ऑक्सीजन कांन्स्ट्रेटर्स मशीनी मशीनों की खरीदी अपने स्थानीय विधायक निधि में से 60 लाख 80हजार रुपए तत्काल मंजूर करने कर उपलब्ध कराने के लिए विधायक विजय राहंगडाले ने जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा को पत्र दिया है।
कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन कांन्स्ट्रेटर्स मशीनें विधायक निधि से तत्काल खरीदी करें -विधायक विजय राहंगडाले
