बालाघाट से गोंदिया जिले को हो ऑक्सीजन की आपूर्ति
बुलंद गोंदिया। कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है। हर शहर हर जिले में तथा प्रदेश में ऑक्सीजन रेमडेसीवर इंजेक्शन की भारी कमी हो रही है। इसी के चलते गोंदिया शहर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसमें दवाइयों का अभाव मरीजों से ज्यादा डॉक्टरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जिसके चलते गोंदिया में छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। लेकिन यहां पर ऑक्सीजन और रेमडेसीविर की कमी हो रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि इंजेक्शन व ऑक्सीजन की व्यवस्था प्रशासन कर रहा है, तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में सुचारू चल रहा है। किंतु अभी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की कमी हो रही इसी के चलते गत दिनों गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की गई थी जिसमें बालाघाट के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा 50 ऑक्सीजन सिलेंडर गोंदिया भिजवाए गए थे। लेकिन बालाघाट में मीडिया द्वारा बिसेन पर आरोप लगाया जा रहा है की बालाघाट की गैस गोंदिया भेज रहे हैं। जबकि यह अत्यंत विचित्र है कि गोंदिया में जब बालाघाट जिले के मरीजों का उपचार किया जा रहा है तो मानवता के नाते बालाघाट से ऑक्सीजन की सप्लाई की जानी चाहिए इसमें क्षेत्रवाद को बीच में नहीं लाना चाहिए हालांकि इस संदर्भ में गोंदिया के पालक मंत्री द्वारा मध्य प्रदेश के 10% मरीजों का ही कोटा तय किया है लेकिन यह वास्तविक स्थिति में संभव नहीं है। इस गंभीर विषय को देखते हुए डॉक्टर विकास जैन ने बताया कि बालाघाट जिले के जिलाधिकारी दीपक आर्य से इस बात पर बात की है और उन्हें जानकारी दी है कि बालाघाट जिले से उपचार के लिए मरीज गोंदिया आ रहे हैं जिन्हें प्रशासन व चिकित्सालय द्वारा मानवता के नाते भर्ती कर उपचार कर रहे हैं तो बालाघाट जिले से ऑक्सीजन की पूर्ति नियमित रूप से गोंदिया को करवाने की व्यवस्था होनी चाहिए जिस पर जिलाधिकारी ने डॉक्टर विकास जैन को आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर गंभीर हैं तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति बालाघाट से गोंदिया को करने की व्यवस्था शीघ्र करेंगे साथ ही गोंदिया के जिले के प्रशासन व चिकित्सकों को बालाघाट जिले की जनता की इस घड़ी में सेवा करने हेतु प्रशंसा व धन्यवाद कहा । मरीज बालाघाट से गोंदिया आ सकते हैं पर उनको लगने वाली ऑक्सीजन नहीं आ सकती यह सिर्फ राजनीतिक उकसाने पर बालाघाट की मीडिया आकर इस प्रकार का आरोप लगा रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि गोंदिया में करीब 30 से 35% बेड मध्यप्रदेश के बालाघाट के मरीजों से भरे हुए हैं यदि वहां से ऑक्सीजन की सुविधा मिलती है तो यह सभी मरीजों के लिए एक अच्छा सराहनीय कार्य होगा।
मध्य प्रदेश के कोरोना मरीजों का इलाज गोंदिया में सुचारू कैसे रहेगा -डॉक्टर विकास जैन
