ऑक्सीजन के अभाव में जिला चिकित्सालय में किसी मरीज की मौत नहीं हुई- डीन डॉक्टर तिरपुड़े

बुलंद गोंदिया ।ऑक्सीजन की आपूर्ति के अभाव में शासकीय जिला चिकित्सालय कुंवर तिलक सिंह गोंदिया में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई इस प्रकार के खुलासे की जानकारी जिला शल्य चिकित्सक व डीन शासकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर तिरपुड़े द्वारा संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। शासकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले कुंवर तिलक सिंह सामान्य जिला चिकित्सालय मैं 15 अप्रैल 2021 तथा 16 अप्रैल 2021 के दौरान ऑक्सीजन की कमी से15 कोरोना मरीजों की मौत होने की जानकारी प्रकाशित हुई थी। जिसका खंडन कर ऑक्सीजन की कमी में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है ऐसी जानकारी जिला शल्य चिकित्सक व डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा दी गई है। इस संदर्भ में आगे जानकारी दी गई कि केटीएस में 100 बिस्तरों के डीसीएच चिकित्सालय तथा 120 बिस्तरो का डीसीएचसी इस प्रकार के कोरोना कक्ष तथा संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जा रहा है उपरोक्त स्थान में अधिक से अधिक 220 कोरोना मरीज भर्ती रहते हैं। तथा चिकित्सालय में 24 घंटे डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मचारी उपचार कर रहे हैं। दिनांक 14 अप्रैल 2021 को 19, 15 अप्रैल 2021 को 15 तथा 16 अप्रैल 2021 को 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी तथा उपरोक्त मरीज अति गंभीर बीमारी के चलते मौत हुई थी ।15 अप्रैल 2021 को आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की कार्रवाई चिकित्सालय स्तर व जिला अधिकारी कार्यालय स्तर पर की गई। जिले में मरीजों के रिश्तेदार बड़े पैमाने पर भीड़ करते हैं, तथा उपचार में हस्तक्षेप कर स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। जिसके लिए जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा, डीन डॉ नरेश तिरपुड़े तथा जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर अमरीश मोहबे ने जिले के नागरिकों से आह्वान किया है कि वह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान बाधा निर्माण ना कर सहयोग करें।

Share Post: