पालक मंत्री नवाब मलिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारियों से संवाद साधकर की समीक्षा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पालकमंत्री नवाब मलिक ने आज गोंदिया जिले के जिलाधिकारी श्री दिपक कुमार मीना, पुलीस अधिक्षक श्री पानसरे, डीन डाॅ रुखमेाडे, सिवील सर्जन डाॅ मोहबे, डीएचओ डाॅ कापसे व सभी अधिकारीयो के साथ विडीयो कॉन्फ्रेंसींग के माध्यम सेे बैठक लेकर कोरोना 19 संक्रमण पर चर्चा कर अनेको निर्देश जारी किये । RTPCR की नई मशीन का आर्डर व पेमेंट देने के बाद भी हाफकीन कंम्पनी द्वारा सप्लाई नही की जाने पर त्वरीत डाॅ लहाने संचालक आरोग्य विभाग से बात करके कार्यवाही करने हेतु आदेश दिये । आक्सीजन हेतु आक्सीजन कंसनट्रेटर मशिन त्वरीत खरीदी के आदेश दिये साथ हि शासकिय स्तर पर कोवीड सेंटर बढांने हेतु चर्चा की, आक्सीजन की सप्लाई हेतु भी हर स्तर पर प्रयास करने हेतु निर्देश दिये । रेमडेसीविर इंजेक्सन की मांग बढे पैमाने पर बढने से इंजेक्सन बाबत भी आरोग्य विभाग के वरिश्ठों को इंजेक्सन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये ।

पुर्व विधायक राजेंद्र जैन जिला नियोजन समिती सदस्य द्वारा 24 घंटे मे RTPCR की रिर्पोट मीलने बाबद व आक्सीजन,इंजेक्सन की पुर्ती बाबत निवेदन किया गया । खासदार प्रफुल पटेल गोंदिया व भंडारा जिले मे रेमडेसिविर इंजेक्सन की सप्लाई हेतु दवा कंम्पनी से बात कर रहे है, आगामी एक दो दिन मे कार्यवाही होगी । कोवीड 19 की गंभीर परिस्थिती मे सभी सहकार्य करे व जन सामान्य को मदत हो इस हेतु आवष्यक मेडीकल सुवीधा मिले इस बाबत शासन द्वारा प्रयत्न करने की बात मा. पालकमंत्री ने की तथा शीघ्र ही वे गोंदिया आकर परिस्थिती का आढावा लेंगे ।

Share Post: