कोरोना अपडेट : 742 नए मरीज, 256 स्वस्थ, 12 कि मौत

आज जिनकी मौत हुई उसमे सभी गोंदिया निवासी है
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में मंगलवार 13 अप्रैल को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 742 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात 256 मरीज स्वस्थ हुए,वहीं आज 12 मरीजो की मौत हुई। जिसमें गोंदिया निवासी 80 वर्षिय मरीज, 42 वर्षिय मरीज,45 वर्षिय मरीज,80 वर्षिय मरीज,54 वर्षिय मरीज,शास्त्री वार्ड निवासी 58 वर्षिय मरीज की शासकीय मेडीकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हुई व सावराटोली गोदिया निवासी 48 वर्षीय मरीज,विजयनगर निवासी 68 वर्षिय मरीज,रेलवे कालोनी निवासी 47वर्षिय मरीज,विजयनगर निवासी 78 वर्षिय ,गोंदिया निवासी 72 वर्षिय मरीज की के. टी. एस. शासकीय जिला चिकत्सालय में व गोंदिया निवासी 69 वर्षिय मरीज की निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हुई तथा जिले में 5362 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(742) आए उनमें गोंदिया तहसील-434 तिरोड़ा तहसील-72 ,गोरेगांव तहसील-115 ,आमगांव तहसील-26,सालेकसा तहसील-20, देवरी तहसील-25 ,सड़क अर्जुनी तहसील-35 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-07,जिला बाहर-08 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए मरीज-(256) गोंदिया तहसील-164 ,तिरोड़ा तहसील-30 ,गोरेगांव तहसील-05 ,आमगांव तहसील-05 ,सालेकसा तहसील-05 , देवरी तहसील-09 ,सड़क अर्जुनी तहसील-07 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-30 ,जिला बाहर- 01 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-22139,स्वस्थ हुए-16532 ,क्रियाशील मरीज-5362 ,होमकोरन्टाईन-4089 तथा अब तक -245 मरीजों की मौत हुई।

Share Post: