ऑक्सीजन व रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी कोरोना मरिजो की जान सांसत में

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण काफी घातक साबित हो रहा है। जिस में मरीजों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो चुकी है महाराष्ट्र व नागपुर- गोंदिया जिले से लगे मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में पिछले चरण की तुलना में मरीजों की संख्या में प्रतिदिन कई गुना बढ़ोतरी हो रही है। इस गंभीर परिस्थिति में मरीजों को लगने वाली दवाइयां, इंजेक्शन वह मेडिकल ऑक्सीजन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं शासन और प्रशासन के नियंत्रण से लगभग बाहर हो चुकी है। गोंदिया जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय सहित मान्यता प्राप्त सभी निजी चिकित्सालय लगभग मरीजों से भर चुके हैं। जिन्हें बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है। लेकिन वर्तमान स्थिति में ऑक्सीजन वह ऑक्सीजन की कमी होने पर लगने वाला जीवन रक्षक इंजेक्शनरेमडेसीविर नहीं मिल पा रहा है ऑक्सीजन के संदर्भ में शासकीय मेडिकल कॉलेज वह निजी चिकित्सालय में मित्तल गैस एजेंसी द्वारा आपूर्ति की जाती है इस संदर्भ में संचालक श्याम मित्तल से जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने बताया कि पहले सामान्य परिस्थिति में अंदाजा किसी एक चिकित्सालय में 10 सिलेंडर प्रतिदिन थी वह आज बढ़कर 10 से 15 गुना हो चुकी है खपत बढ़ने के चलते ऑक्सीजन निर्माता द्वारा भी उस प्रमाण में ऑक्सीजन का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें भी समय पर लिक्विड ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। आज निर्माता कंपनियों में 10 से 20 गुना अधिक मांग बढ़ चुकी है जहां लोग ऑक्सीजन के लिए कतार लगाकर खड़े हैं हालांकि उनके द्वारा यह प्रयास निरंतर शुरू है कि जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी ना आ पाए लेकिन इसी प्रकार की स्थिति बनी रही तो भविष्य में गंभीर स्थिति हो सकती है। वर्तमान मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते स्थिति गंभीर हो चुकी है साथ ही ऑक्सीजन की कमी होने पर लगने वाला जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसीविर भी कुछ दिनों से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की मांग के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा हालांकि प्रशासन द्वारा इस पर नियंत्रण करने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में आएंगे यह बताया नहीं जा सकता संक्रमण के निरंतर बढ़ने से शासन और प्रशासन की भी स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है जिसके लिए अब आम नागरिक को ही सावधानी बरतना होंगा नहीं तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Share Post: