एसएस गर्ल्स स्कूल में बनाए अतिरिक्त कोरोना वार्ड- पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल, जिला अधिकारी से चर्चा कर की मांग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में विशेषकर गोंदिया तहसील में कोरोना का हॉटस्पॉट बढ़ रहा है। 600 से 700 नए मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं । जिसके चलते शासकीय जिला चिकित्सालय तथा निजी चिकित्सालय पूर्ण रूप से भर चुके हैं। इस कारण स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है इस मामले में पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल ने जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा को अवगत कराते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाने का अनुरोध किया है। साथ ही जिलाधिकारी से मांग की कि जिला शासकीय चिकित्सालय में मरीजों की बेड क्षमता बढ़ाने के लिए चिकित्सालय की इमारत से लगी हुई नगर परिषद की एसएस गर्ल्स स्कूल की बीच की दीवार निकाल देने से चिकित्सालय से सीधा जुड़ जाएंगे जिसमें वहां पर कोरोना बारिश मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटों में अतिरिक्त वार्ड वह बैड तैयार हो सकते हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा केटीएस प्रशासन एवं नगर परिषद से जानकारी लेकर जल्द ही एसएस गर्ल्स स्कूल में अतिरिक्त वार्ड शुरू करने का आश्वासन दिया।
ऑक्सीजन रेमडेसीविर की व्यवस्था को लेकर मंत्री शिगणे व आयुक्त काले से चर्चा
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते गोंदिया जिले में ऑक्सीजन व रेमडेसीविर इंजेक्शन की भारी कमी हो गई है इस संदर्भ में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राज्य के औषध प्रशासन मंत्री डॉ राजेंद्र शिगणे व आयुक्त अभिमन्यु काले से फोन पर चर्चा कर उन्हें अवगत कराया तथा जानकारी दी कि अस्पताल में बेड नहीं है इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी हो रही है इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार की यह तैयारी पर गहरा रोष व्यक्त किया है तथा उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर सूचना मिल रही कि नितिन गडकरी जी ने नागपुर जिले के लिए सन फार्मा कंपनी के मालिक से चर्चा कर 10 हजार रेमडेसीविर इंजेक्शन की व्यवस्था की। लेकिन गोंदिया जिले में ऐसी व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है जिलाधिकारी ने कुछ दवा दुकानों का दौरा कर व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया लेकिन बड़ा सुधार नहीं हुआ इस पर मंत्री ने एवं आयुक्त ने जल्द से जल्द गोंदिया जिले के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था करा कर देने का आश्वासन पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल को दिया।

 

 

Share Post: