25 लाख का प्रतिबंधित पान मसाला सहित 40 लाख का माल जप्त, देवरी पुलिस की कार्यवाही

बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर)- देवरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले चिचगढ़ टी प्वाइंट पर देवरी पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजे – 37 टी 9921 में से प्रतिबंधित पान मसाला जिसकी कीमत 25,17600 व ट्रक सहित 40 लाख रुपए का माल जप्त किया। पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की राजनांदगांव से ट्रक में प्रतिबंधित पान मसाला भरकर निकला है जिसके आधार पर देवरी पुलिस के निरीक्षक रेवचंद सिंगनजुड़े द्वारा अपने दल के साथ चिचगढ़ टी- प्वाइंट देवरी में नाकाबंदी की जिसमे ट्रक सीजे 37, टि-9921 तलाशी लिए जाने पर उसमें प्रतिबंधित पान मसाला के बड़े 35 बॉक्स जिसमें 90 ग्राम वजन के 21000 पैकेट पाए गए उपरोक्त माल के संदर्भ में पूछताछ किए जाने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं पाए गए जिसकी अंदाज बाजार कीमत 25 लाख 17 हजार 600 रुपये तथा ट्रक सहित 40 लाख का माल जप्त कर संबंधित पान पराग की जानकारी अन्न सुरक्षा सहायक आयुक्त व अन्य औषध प्रशासन भंडारा को पत्र द्वारा सूचित किया गया एवं संपूर्ण माल की जांच कर लिखित अहवाल के आधार पर देवभूमि द्वारका गुजरात निवासी आरोपी हसन सुलेमान रूखड़ा के खिलाफ धारा 188, 272 ,328, सहायक धारा अन्य सुरक्षा कानून की 3(1)( जेड जेड) , धारा 26(2) ,26(5)धारा 27(3)(ई),धारा30 (2)(ए) व धारा 59 के तहत दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सिंगनजुड़े द्वारा की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय अधिकारी जालंधर नालुकुल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सिंगनजुड़े, उपनिरीक्षक उरकूड़े, पोना, बोहरे ,नापोसि कांदे, भांडारकर द्वारा की गई।

Share Post: