बुलंद गोंदिया। सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरोला में 9 अप्रैल की रात 2:00 बजे के करीब तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरने से तबेले वह मकान में आग लग गई। इस घटना में रुकमा बाई चूटे का मकान ,भैयालाल मेढे का तबेला व केवल राम मेडे के तबेले एवं मकान में आग लग गई जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। विशेष यह है कि मौसम विभाग द्वारा इसके पूर्व बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की थी।
आसमानी बिजली गिरी तबेले व मकान में लगी आग
