थाटेझरी जंगल परिसर की घटना
बुलंद गोंदिया। भंडारा -गोंदिया जिले के अंतर्गत आने वाले नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प जंगल परिसर में 8 अप्रैल गुरुवार की शाम अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिटेझरी गेट के अंतर्गत आने वाले ग्राम थाटेझरी के पास आग लगा दी थी। आग को बुझाने के दौरान 3 वन मजूर की जलकर मौत हो गई। व 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।उपरोक्त घटना वन परीक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 97 ,98, 99, व 100 के अंतर्गत आग लगी दिखाई जाने पर करीब 50 से 60 वन कर्मचारी अधिकारी व मजदूर आग बुझाने का कार्य कर रहे थे। आग पर लगभग नियंत्रण पा लिया गया था लेकिन शाम 5:00 बजे के दौरान अचानक फिर से आग भड़कने लगी उपरोक्त क्षेत्र पहाड़ी होने से आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसकी चपेट में आकर थाटेझरी निवासी मजदूर राकेश युवराज मंडावी (40), धानोरी निवासी रेखचंद गोपीचंद राने (45) व कोसमतोडी निवासी सचिन अशोक श्रीरंगे (27 )वर्ष की मौत हो गई ।तथा थाटझरी निवासी विजय तीजाब मर्सकोले वह बोरुंदा निवासी राजू श्याम राव सयाम गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भेजा गया उपरोक्त आग प्रकरण में मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की है।
मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री ने की घोषणा
नागझिरा जंगल में आग बुझाने के दौरान मृतक मजदूरों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की तथा जख्मी मजदूरों का उपचार शासन द्वारा किया जाएगा।
नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प के जंगल में लगी आग से 3 मजदूरों की जलकर मौत 2 गंभीर जख्मी
