आधे अधूरे लॉकडाउन का व्यापारियों द्वारा विरोध कर शुक्रवार को आंदोलन

अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर शांतिपूर्ण तरीके से मौन रहकर करेंगे आंदोलन
बुलंद गोंदिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार द्वारा लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है लेकिन उपरोक्त lock-down आधा बंद आधा शुरू की स्थिति में लागू होने पर इस lock-down का विरोध करने तथा व्यापारियों को व्यापार के समान अधिकार की मांग करने के लिए शुक्रवार 9 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक सभी व्यापारी भाई अपनी दुकान के सामने खड़े होकर शांतिपूर्ण तरीके से घंटी, सिटी, थाली, फ्लेक्स, बैनर लेकर इसका विरोध करेंगे। जिसमें श्री टॉकीज से गांधी प्रतिमा, गांधी प्रतिमा से नेहरू चौक, चांदनी चौक से जय स्तंभ चौक, गंज बाजार व संपूर्ण गोंदिया शहर के व्यापारी इस अनूठे अंदाज के आंदोलन में शामिल होंगे तथा इसके लिए जिला व्यापारी फेडरेशन तथा समस्त व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आंदोलन में शामिल होने के लिए आवाहन किया गया है जिससे वे अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सके।

Share Post: