बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में बुधवार 07 अप्रैल को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 571 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात107 मरीज स्वस्थ हुए,वहीं आज 6 मरीज की मौत हुई। जिसमें गोंदिया निवासी 65 वर्षिय मरीज व 75 वर्षिय मरीज, तिरोडा निवासी 80 वर्षिय मरीज व 60 वर्षिय मरीज, सड़क अर्जुनी निवासी 48 वर्षिय मरीज,सालेकसा निवासी 72 वर्षिय मरीज की शासकीय मेडीकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हुई तथा जिले में 2386 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(571) आए उनमें गोंदिया तहसील-303 तिरोड़ा तहसील-71 ,गोरेगांव तहसील-25 ,आमगांव तहसील-22 ,सालेकसा तहसील-20, देवरी तहसील-15 ,सड़क अर्जुनी तहसील-78,अर्जुनी मोरगांव तहसील-33 ,जिला बाहर-04 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए मरीज-(107) गोंदिया तहसील-51 ,तिरोड़ा तहसील-05,गोरेगांव तहसील-02 ,आमगांव तहसील-07 ,सालेकसा तहसील-05 , देवरी तहसील-14 ,सड़क अर्जुनी तहसील-06,अर्जुनी मोरगांव तहसील-17 ,जिला बाहर- 00 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-18220 ,स्वस्थ हुए-15632 ,क्रियाशील मरीज-2386 ,होमकोरन्टाईन-1472 तथा अब तक -202 मरीजों की मौत हुई।