भालू के हमले में किसान जख्मी अर्जुनी मोरगांव के ग्राम तिड़का की घटना

बुलंद गोदिया।( संतोष रोकड़े)- अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम झरपडा निवासी किसान धनीराम बलिराम सोनवाने 35 भालू के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिड़का के जंगल परिसर से लगे अपने खेत में सुबह के दौरान मिर्ची की फसल को पानी देने के लिए किसान धनीराम सोनवाने गया हुआ था इसी दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर उसके दाएं पैर को चाबकर जख्मी कर दिया अचानक हमला होने पर धनीराम घबराकर जोर जोर से चिल्लाने लगा जिससे बाजू के खेत में कार्य कर रहे उसके चचेरे भाई दौड़कर आया तथा जोर से हल्ला करने पर भालू भाग गया। लेकिन इस घटना में धनीराम गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे उपचार के लिए अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में दाखिल करवाकर इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।

Share Post: