तुकाराम बोहरे ने राष्ट्रवादी तहसील कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया त्यागपत्र

बुलंद गोदिया (संवाददाता दरेकसा)- सालेकसा तहसील के राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष तुकाराम बोहरे ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया अपना त्यागपत्र उन्होंने जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष विजय शिवनकर को सौंपा है। पत्र में उन्होंने अपना त्यागपत्र का कारण देते हुए बताया कि 2 सप्ताह पूर्व राष्ट्रवादी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल सालेकसा तहसील के धनेगांव में 12 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे ।लेकिन उपरोक्त कार्यक्रम के बैनर पर तहसील अध्यक्ष तुकाराम बोहरे की फोटो वह नाम नहीं लगाया गया था तथा उन्हें बार-बार अपमानित करने वह अश्लील गाली गलौज करने का कार्य ओबीसी जिला अध्यक्ष प्रभाकर दोनोंडे द्वारा किया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रवादी के कार्यक्रम में हमेशा पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गाताई तिराले अपनी हिटलर शाही चलाकर कार्य कर रही हैं ।जिसके चलते उन्होंने अपने पदों से त्यागपत्र दिया है। हालांकि उनका त्यागपत्र अब तक मंजूर नहीं हुआ है ।इस पर राष्ट्रवादी नेता प्रफुल्ल पटेल व राजेंद्र जैन क्या निर्णय लेते हैं इस पर जिला वासियों का लक्ष्य लगा हुआ है।

Share Post: