जिले में राजस्व वसूली अर्जुनी मोरगांव तहसील प्रथम

बुलंद गोंदिया।(संतोष रोकड़े)- कोरोना संक्रमण शुरू रहने तथा प्रतिकूल परिस्थिति के बावजूद गत वर्ष की तुलना में राजस्व वसूली का लक्ष्य अधिक होने तथा कोरोनावायरस महामारी कि पास पार्श्वभूमी में हुए लॉकडाउन के चलते वर्ष का करीब 8 से 9 महीना बंद स्थिति में गया उसके बावजूद जिले में अर्जुनी मोरगांव तहसील द्वारा राजस्व वसूली में प्राप्त लक्ष्य से अधिक वसूली कर महामारी के इस कठिन समय में भी शासन की तिजोरी में पैसा भरने का काम किया।
विशेष यह है कि गौण खनिज विषय पत्र के उद्दिष्ट के अनुसार दो करोड़ से अधिक होने तथा तहसील में एक भी रेती घाट को शासन द्वारा मान्यता नहीं मिलने के बावजूद अवैध गौण खनिज उत्खनन व अवैध परिवहन पर दंडात्मक कार्रवाई कर उपरोक्त लक्ष्य पूरा किया है। उपरोक्त लक्ष्य पूरा करने के लिए अर्जुनी मोरगांव की उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले, तहसीलदार विनोद मेश्राम के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार व सभी क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, मंडल अधिकारी, पटवारी, कोतवाल आदि का भरपूर सहयोग मिला इस प्रकार की प्रतिक्रिया तहसीलदार विनोद मेश्राम द्वारा दी गई तथा आगामी कार्यकाल में भी अर्जुनी मोरगांव का राजस्व विभाग सफलतापूर्वक कार्य करेगा वह तथा सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया है।

Share Post: