बुलंद गोंदिया। राज्य शासन द्वारा दी गई मार्गदर्शक सूचना के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उपाय योजना की जा रही है। जिले में कोरोना प्रादुर्भाव रोकने के लिए सभी शासकीय यंत्रणा सजग रहकर सूक्ष्म नियोजन करें ऐसा निर्देश 31 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना की समीक्षा सभा के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा ने दिए, आगे उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर व आरएटी जांच, कंटेनमेंट जोन घोषित करने, जिन क्षेत्र में 15 से अधिक नागरिक कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं उस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कोरोना की जांच करने ,ग्रह अलगीकरण नागरिकों की जानकारी लेने वह उन पर नियंत्रण रखने, भीड़ का प्रमाण कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व राजस्व यंत्रणा को क्रियान्वित करने, हॉटस्पॉट निश्चित करने, निजी व शासकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमितो की जानकारी सांकेतिक स्थल पर जाहिर करने, कोविड-19 में आवश्यक होने वाली ऑक्सीजन का स्टाक भरपूर प्रमाण में रखा जाए इन सब विषयों पर चर्चा कर इन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयोजित सभा में जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार डांगे, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे,अपर जिलाधिकारी राजेश खवले, उप जिला अधिकारी सुभाष चौधरी, निवासी उप जिला अधिकारी जयराम देशपांडे ,नप मुख्य अधिकारी करण चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नितिन कापसे, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डॉ प्रशांत तुरकर, मेडिकल अधीक्षक डॉ दिलीप गेडाम, आपदा व्यवस्थापन अधिकारी राजन चौबे, जिला विज्ञान सूचना अधिकारी पंकज गजभिए व माविम के समन्वयक अधिकारी सतीश मारकंडे उपस्थित थे।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए करे सूक्ष्म नियोजन- जिलाधिकारी मीणा, कोरोना प्रतिबंधक उपाय योजना की समीक्षा सभा
