शासकीय चिकित्सालय से बिना वैक्सीन लगाएं घंटों इंतजार कर बैरंग लौटे वरिष्ठ नागरिक, जिलाधिकारी का अजीब फरमान मेरे बिना मंजूरी के वैक्सीन का वितरण नहीं

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासकीय चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन बुधवार 31 मार्च को सुबह 10:00 बजे से लाइन में लगे सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक शासकीय चिकित्सालय से बिना वैक्सीन लगवाए बैरंग लौटे इस संदर्भ में जब अधिक जानकारी प्राप्त की गई तो गोंदिया के जिलाधिकारी द्वारा एक अजीब फरमान जारी किया गया है उनकी सही के बिना किसी को भी वैक्सीनेशन नहीं दिया जाए जिसके चलते दोपहर 12:00 बजे तक वैक्सिंग वितरण पर जिला अधिकारी के साइन सही नहीं होने के चलते शासकीय चिकित्सालय में वैक्सीन नहीं हो पाया। विशेष यह है कि एक और तो सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार का फरमान जारी करने से कार्य में बाधा निर्माण हो रही है। इस संदर्भ में पार्षद व सभापति बंटी पंचबुद्धे व शहर भाजपा द्वारा संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Share Post: