बीएसएनल कार्यालय सहित दो संपत्ति सील, नगर परिषद के टैक्स वसूली अभियान अंतर्गत

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूली अभियान के अंतर्गत मंगलवार 30 मार्च को सिविल लाइन सुभाष गार्डन के पास स्थित बीएसएनल के कार्यालय को सील किया गया जिस पर वर्ष 2018-19 से 5 लाख 50 हजार 732 रुपये का टैक्स बकाया था। विशेष यह है कि इसके पूर्व दिसंबर माह में भी कार्यालय को सील किया गया था। लेकिन उस समय बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से 30 दिन की समय अवधि लिखित रूप से मांगी थी। लेकिन मांगी गई अवधि में टैक्स जमा नहीं किए जाने के चलते फिर से कार्रवाई की गई। इसके अलावा अन्य दो संपत्ति जिसमें चंद्रशेखर वार्ड निवासी भोजराज ठाकरे जिन पर 2003 से 1,39138 रुपए का टैक्स बकाया था जिसे सील किया गया ।इसके अलावा आजाद वार्ड निवासी गोविंद सदाशिव मेश्राम जिन पर वर्ष 2011 से अब तक 73164 रुपए का टैक्स बकाया था उपरोक्त तीनों संपत्तियों को मंगलवार 30 मार्च को सील किया गया। उपरोक्त अभियान नगर परिषद के मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में उपमुख्य अधिकारी व टैक्स अधीक्षक विशाल बनकर तथा टैक्स विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई।

Share Post: