देसी पिस्तौल सहित तीन आरोपी हिरासत में लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले लालपहाड़ी के समीप अपराध के उद्देश्य से घूम रहे दो आरोपियों की गुप्त जानकारी प्राप्त होने पर लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा कार्रवाई कर आरोपियों के पास से देसी बनावट की लोहे की पिस्तौल बरामद कर उनके एक सहयोगी सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होली व रंग पंचमी उत्सव के दौरान शांति व व्यवस्था तथा पूर्व की घटनात्मक पार्श्वभूमि को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व अवैध धंधे पर कार्रवाई करने की का निर्देश दिया था। इसी के अंतर्गत लोकल क्राइम ब्रांच के विशेष पथक को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत लालपहाड़ी के समीप दो संदेहास्पद व्यक्ति मयूर उर्फ आऊ उमेश उपाध्याय 19 वर्ष तथा मयूर प्रेमलाल गजभिए कुंभारे नगर निवासी को हिरासत में लेकर पंचों के समक्ष तलाशी लिए जाने पर आरोपी क्रमांक 2 के कमर में एक देसी बनावट की लोहे की पिस्तौल कीमत 35 हजार रुपए व 2 एंड्राइड मोबाइल कीमत 20 हजार रुपए इस प्रकार 55 हजार रुपए का माल बरामद किया। जिनसे पूछताछ किए जाने पर उपरोक्त पिस्तौल कुंभारे नगर निवासी धम्मदीप गजभिए की बताई परंतु पिस्तौल कहां से लाए तथा पास में रखने का क्या उद्देश्य हैं। इसकी पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ शहर पुलिस थाने में धारा 3, 25 भारतीय हथियार कानून 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्वकप पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन आव्हाड के नेतृत्व में पोहवा राजेंद्र मिश्रा, अर्जुन कावडे, भुवनलाल देशमुख, पोना चितरंजन कोडापे, नेवालाल भेलावे ,दीक्षित दमाहे, पालंदुरकर ,धनंजय शेंडे द्वारा की गई।

Share Post: