भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में क्रिकेट के खेल में जमाया रंग- पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

बुलंद गोंदिया। न्यू फ्रेंड्स कृष्णा उत्सव ग्रुप द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते व राकेश ठाकुर, क्रांति जयसवाल की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि क्रिकेट का खेल आज के युवाओं की पहली पसंद है तथा पूरे विश्व में क्रिकेट के भारतीय खिलाड़ियों ने इस खेल में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रंग जमाया है। आज के इंटरनेट, व्हाट्सएप युग में युवाओं का रुझान खेल के मैदान के बजाय मोबाइल फोन की ओर बढ़ रहा है। लेकिन हर्ष की बात है कि इस स्पर्धा के माध्यम से युवाओं द्वारा खेल में रुचि दिखाई है तथा खेल प्रेमी युवाओं को खेल के मैदान तक लाने और खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास सराहनीय है।गोंदिया के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अजय गौर, मुकेश बाराई, वाहाब सर, अनिल सहारे, राजू लिमिये , रवि रामटेककर जैसे खेल प्रेमियों के नेतृत्व में विभिन्न क्रिकेट के एवं स्पर्धाओं का आयोजन कर क्रिकेट के खेल को जीवंत रखा है। समय-समय पर विभिन्न स्पर्धाओं के माध्यम से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का भी वे प्रयास कर रहे।
इस अवसर पर राकेश ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट हिंदुस्तान का आज सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। गोंदिया के युवा टीवी पर मैच देखने से आगे बढ़कर मैदान पर उतरने में भी रुचि लेना चाहिए पूर्व विधायक अग्रवाल ने क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए मरारटोली में कीड़ा संकुल का निर्माण करवाया है। जहां पर बैडमिंटन, स्केटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट के साथ स्विमिंग पूल भी उपलब्ध हैं। सभी ने कम से कम एक घंटा खेल के लिए देना चाहिए इस अवसर पर युवाओं द्वारा पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा विधायक अग्रवाल द्वारा सीरीज के सभी विजेता खिलाड़ी टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद सुनील तिवारी, क्रांति जायसवाल, शकील मंसूरी, मंटू पुरोहित, संदीप ठाकुर, संदीप राहंगडाले ,पारस पुरोहित, सुमित महावत, दीपक मालगुजार, सचिन अवस्थी, रौनक अग्रवाल, सुजल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी व दर्शक उपस्थित थे।

Share Post: