आवास योजना के लिए 5 ब्रास रेत की मिली मंजूरी गोंदिया तहसीलदार ने जारी किया आदेश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आवास योजना के लाभार्थियों को 5 ब्रास रेत की मंजूरी शासन के दिशा निर्देश अनुसार तहसीलदार आदेश डफर द्वारा दी गई है। जिसके लिए आरक्षित घाट बाघ नदी ग्राम बनाथर से उत्खनन किया जा सकता है। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आवास योजना के 600 लाभार्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें से 85 लाभार्थियों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है तथा 170 प्रस्ताव जिन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है उनके नाम मंजूर किए गए हैं तथा शेष प्रस्तावों की जांच कर मंजूरी देने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें लाभार्थी को मंजूरी मिलने के 15 दिनों के अंदर रेत निकालना होगा, उपरोक्त मंजूरी का दुरुपयोग किए जाने पर मंजूरी रद्द कर फौजदारी कार्रवाई ही जाएंगे उपरोक्त आदेश तहसीलदार गोंदिया आदेश डफर द्वारा जारी किए गए हैं। विशेष यह है कि आवास योजना के लाभार्थियों को रेत न मिलने के कारण आवास योजना के कार्य रुके हुए थे लेकिन अब शासन के दिशा निर्देश अनुसार तहसीलदार गोंदिया द्वारा सकारात्मक कार्य कर लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ देने का कार्य किया जा रहा है।

Share Post: