बिरसी आंदोलनकारी सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की लगाई गुहार

बुलंद गोदिया। (संवाददाता कामठा)- गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को काम से एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा निकाल दिया है। जिसके चलते वे 19 जनवरी से अपने परिवार के साथ आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन आंदोलन के इतने दिन बीत जाने के बावजूद एयरपोर्ट प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों की समस्या का किसी भी प्रकार हल नहीं किया गया है।जिसके चलते आंदोलनकारियों द्वारा भारत के राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।विशेष यह है कि वर्ष 2007 से 23 सुरक्षाकर्मियों को कार्य दिया गया13 वर्ष काम करने के बाद अचानक उन्हें काम से निकाल दिए जाने से व उनसे रोजगार छीन कर बेरोजगार कर दिया है। जिससे उनके परिवार के समक्ष भुखमरी का संकट निर्माण हो गया है। उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि महाराष्ट्र के राज्यपाल ,राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल भाई पटेल, सांसद सुनील मेंढे, विधायक विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी गोंदिया वह पुलिस अधीक्षक गोंदिया को भी दिया गया है। उपरोक्त पत्र विशाल सुरक्षा मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल मोतीराम भंडारकर, सतीश विठोबा जगने, पंकज लक्ष्मी प्रसाद वंजारी, वसंत मेश्राम, राजेश गुरबेले, मुन्ना सिंह बरेले, सलीम शेख, लोकचंद मुंडेलें, राकेश वंजारी, नंदकिशोर नागपुरे, सहित अन्य आंदोलनकारियों द्वारा प्रेषित किया गया है।

Share Post: