नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यकर्ता रहें कटिबद्ध – राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल

अर्जुनी मोरेगांव निर्वाचन क्षेत्र में प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री पाटील ने कार्यकर्ताओं से साधा संवाद
बुलंद गोंदिया। पक्ष के कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनाव के दौरान ही नागरिकों से संपर्क नहीं साधना चाहिये, बल्कि हर समय लोगों की समस्याओं को जानने व उसके समाधान के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करना चाहिए। ताकि कार्यकर्ता लोगों के दिमाग में अपनी छवि बना लें। इसी कार्यशैली के कारण आज राकांपा जमीनी स्तर तक पहुंच गई है। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उक्त आशय के उदगार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य में जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल ने एनसीपी के परिवार संवाद यात्रा के तहत 31 जनवरी को अर्जुनी मोरेगांव निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कीया।
प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने आगे कहा, जब लोगों की समस्याओं के संदर्भ में अगर आंदोलन करने का समय आये, तो बिना किसी हिचकिचाहट के उनके हक के लिए आगे आना चाहिए। आप सत्ता में हो या ना हो, लोगों के काम के लिए हमेशा अपनी भूमिका सक्रिय रखना चाहिए। गोंदिया जिले में कई समस्याएं हैं। कार्यकर्ताओं को उन समस्याओं को हल करने के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा, इस जिले को सांसद प्रफुल्ल पटेल जैसा मजबूत नेतृत्व मिला है। इसी तरह, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन भी इस जिले की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने गोंदिया जिले में कई सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी दी है। हम लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे। इसी तरह, कुछ परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। आज सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक हुई । इस बैठक में, हम जिले की सभी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और उनके लिए मार्ग प्रशस्त करेंगे।
मैं इस बात से आश्वस्त हूँ कि जमीनी स्तर पर पक्ष का कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने में पीछे नहीं है। इस जिले में चुनाव हैं, लेकिन राज्य में कोई चुनाव कार्यक्रम नहीं है। फिर भी, मैंने अपने पक्ष के परिवार से सवांद साधने का संकल्प लेकर इस यात्रा की शुरुवात की है, ताकी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई कर संकूँ। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, राष्ट्रवादी महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रूपालीताई चाकनकर, राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मेहबुब शेख, राष्ट्रवादी युवती काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सक्षणा सलगर, विद्यार्थी संघटना प्रदेशाध्यक्ष सुनिल गवाणे,मेघा रामगुंडे, रविकांत बर्वे, प्रविण कुंटे पाटील, . मनोहर चंद्रिकापुरे, राजु कारेमोरे, .मधुकरराव कुकडे, राजेंद्र जैन, खुशाल बोपचे, पंचम बिसेन, गंगाधर परशुरामकर, किशोर तरोणे, राजलक्ष्मी तुरकर, केतन तुरकर, देवेन्द्रनाथ चौबे, अविनाश काशिवार, लोकपाल गहानें, रमेश चुरहे, देवचंद तरोणे, छाया चौहान, रजनी गिरहेपुंजे, दिनेश कोरे, योगेश नाकाडे, आशीष येरने, निप्पल बरैय्या व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share Post: