मोबाइल चोरी का महिला गिरोह हिरासत में 2 लाख 32 हजार के 25 मोबाइल जप्त

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत मोबाइल चोरी के एक महिला गिरोह को हिरासत में लेकर विभिन्न स्थानों से चुराए गए 2लाख 32हजार के 25 मोबाइल जप्त किए गए इस प्रकार की जानकारी 31 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं आयोजित पत्र परिषद में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने दी। आगे उन्होंने बताया कि शहर पुलिस थाना अंतर्गत 29 जनवरी की सुबह मामा चौक निवासी फरियादी मोहसिन सैफी शेख के घर से एक सैमसंग कंपनी का व एक विवो कंपनी का मोबाइल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू किए जाने पर गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की गोंदिया रेलवे स्टेशन के समीप खुली जगह पर कुछ महिलाएं संदेहास्पद स्थिति मे मौजूद है। जिस पर शहर पुलिस द्वारा महिला पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच कर उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से दो मोबाइल प्राप्त हुए तथा वे छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के निवासी होना बताया। जिसके पश्चात तीनों महिला आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर तथा शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे द्वारा उनके सामान व आसपास रहने के स्थान की जांच किए जाने पर जमीन में नए गड्ढे दिखाई दिए जिनमें प्लास्टिक की पॉलीथिन में छुपा कर रखे गए 7 मोबाइल बरामद हुए कई अन्य स्थानों पर भी जांच किए जाने पर विभिन्न कंपनियों के कुल 25 मोबाइल पाए गए जिसकी कीमत 2 लाख 32 हजार अंदाज बताई गई है। उपरोक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया तथा पुलिस द्वारा मामले की और अधिक गहराई से जांच की जा रही है। जिससे और चोरियों का खुलासा होने की संभावना है। विशेष यह है कि उपरोक्त महिलाएं अपने साथ छोटे-छोटे बच्चों को साथ में रखती है। तथा मौका देखते ही घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करती थी। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, पुलिस उप अधीक्षक जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय राने, पुलिस नायक योगेश बिसेन, ओमेश्वर मेश्राम, सतीश सेडे, प्रमोद चौहान, विजय वेदक, विजय मानकर, महिला पुलिस सिपाही टोडरे द्वारा की गई।

Share Post: