नगर परिषद का किराया बकाया, रामनगर व्यापार संकुल की तीन दुकानेंव मोबाइल टावर सील

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के मिल्कियत की शहर में 11 सौ से अधिक दुकानें हैं। जिनमें से सैकड़ों दुकानोंदारो पर बरसों से किराया बकाया है। जिसके चलते नगर परिषद प्रशासन द्वारा टैक्स वसूली के साथ-साथ किराया वसूली का भी अभियान शुरू किया है। जिसके चलते 31 दिसंबर गुरुवार को रामनगर व्यापार संकुल के 3 दुकानदार जिन पर कुल 2,12415 रुपए किराया बकाया था जिन्हें सील किया गया। (1) मोहम्मद हयात खान जिन पर वर्ष 2015 से 50554 रुपए (2) सोनिया स्वामी नागदवने जिन पर वर्ष 2012 से 67790 रुपए (3) जीवन मंगरूजी मेश्राम जिन पर वर्ष 2013 से 94071 रुपए किराया बकाया था।साथ ही देशबंधु वार्ड शनि मंदिर के सामने स्थित टाटा टेली सर्विस का मोबाइल टावर जिस पर 1 लाख 53 हजार रुपए का टैक्स बकाया था जिसे भी सील किया गया। उन पर महाराष्ट्र नगर परिषद नगर पंचायत अधिनियम 1965 की धारा 152 के तहत कार्रवाई की गई। उपरोक्त अभियान मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में बाजार विभाग के प्रमुख मुकेश मिश्रा, टैक्स अधीक्षक विशाल बनकर, प्रदीप घोड़ेश्वर अजय मिश्रा दुर्गेश शर्मा,किशोर ऊके, पप्पू नकाशे राय सोमवंशी हितेश कटारे व बाजार , टैक्स,विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई।टैक्स विभाग के प्रमुख मुकेश मिश्रा ने जानकारी दी कि जल्द ही अन्य बकायादारो पर कार्रवाई की जाएगी जिनमें प्रमुख रूप से राजनीतिक रसूख रखने वाले दुकानदारों का समावेश है।

Share Post: